जयपुर रिसोर्ट के बाहर धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

जयपुर ट्री रिसोर्ट के बाहर समर्थकों के साथ धरने पर बैठें सांसद किरोड़ीलाल

जयपुर ,मध्यप्रदेश में मचे सियासी बवाल के बाद जयपुर के ट्री रिसोर्ट में ठहराए गए कांग्रेस विधायकों को लेकर राजस्थान में सियासत गर्मा गई है।कांग्रेस कमेटी राजस्थान की ओर से जिस रिसोर्ट में विधायकों को ठहराया गया था उसी रिसोर्ट के निर्माण को रामग़ढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में बताते हुए भाजपा नेता व राज्यसभा सासंद किरोड़ीलाल मीणा ने समर्थकों के साथ देर रात रिसोर्ट के बाहर धरना दिया ।डॉ किरोड़ीलाल रामग़ढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में बने रिसोर्ट को लेकर लम्बे समय से विरोध कर रहे है जैसे ही उंन्हे पता चला कि ये ट्री हाउस रिपोर्ट वही है जिसको लेकर वे लम्बे समय से आंदोलनरत है और कांग्रेस विधायको को इसमे ठहराया गया है उन्होंने उक्त रिसोर्ट को हटवाने के लिए आंदोलन को तेज करने की घोषणा कर दी ।देर रात किरोड़ीलाल के समर्थकों के साथ रिसोर्ट के पास पहुंचते ही राज्य की कांग्रेस सरकार की मुसीबतें बढ़ गई ।हालांकि पुलिस ने किरोड़ीलाल को देर रात ही समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद किरोड़ी समर्थकों में रोष बढ़ गया है। इससे पहले सासंद किरोड़ीलाल ने कल रात ही ट्वीट कर यह कहते हुई राज्य की सियासत में हलचल पैदा कर दी थी कि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति ने जयपुर के ऐतिहासिक रामग़ढ़ बांध के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे रखे है जिसको लेकर वे लंबे समय से आंदोलनरत है रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में बने ट्री हाउस के अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले भी धरना दे चुके है।मीणा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध निर्माणकर्ता रिसोर्ट मालिक को उपकृत किया जा रहा है ,इसलिए ही रिसोर्ट में मध्यप्रदेश के विधायकों को ठहराया गया है ।सासंद ने चेतावनी भी दी है कि सरकार तुरंत रिसोर्ट खाली करवाकर अतिक्रमण हटवाएं अन्यथा वे जनता को साथ लेकर रिसोर्ट का बड़े स्तर पर घेराव करेंगे।