सरकारी आदेशों की पालना में शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता गठित,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

श्रीमाधोपुर, कोरोना संक्रमण की महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से दिए गये निर्देशानुसार दिनांक 30 मार्च तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा कार्य के अतिरिक्त ब्लॉक में स्थित समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, समस्त कोचिंग संस्थान, मदरसे एवं अन्य समस्त प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इसकी मॉनीटरिंग के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक उड़नदस्ता गठित किया गया है | संबंधित पीईईओ व शहरी नोडल प्रधानाचार्य इसके सदस्य होंगे | राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर अगर कोई शिक्षण संस्थान अवकाश काल में संचालित पाया जाता है तो आमजन इस संबंध में उपखंड अधिकारी कार्यालय में 01575-251115 पर या मोबाइल नम्बर 9587181716 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है, ऐसे संस्थान के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.