स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन खंड वाराणसी की चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण बैठक,

 

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स

लखनऊ, 8 मार्च 2020, स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन खंड वाराणसी की चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण बैठक जौनपुर स्थित टी०डी० कालेज के व्यायामशाला हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चुनाव का माहौल बन गया है। भारतीय जनता पार्टी भी विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को होने वाले चुनाव में संपर्क बैठकों व संवाद कार्यक्रमों के जरिये प्रचार तेज किया जाएगा। जिला व मंडल स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। संयोजक व प्रभारी की तैनाती के अलावा विस्तारक भी लगाए जाएंगे। भाजपा पहली बार युद्धस्तर पर तैयारी के साथ विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक की 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में उतरेगी। इनमें स्नातक क्षेत्र की पांच और शिक्षक क्षेत्र की छह सीट शामिल हैं।प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि चुनावी तैयारी चार माह से जारी है। प्रथम चरण में वोट बनवाने और वोटरलिस्ट दुरस्त कराने का काम अंजाम दिया गया। भाजपा ने शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव को गंभीरता से लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ से आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों व प्रभारियों से मतदान केंद्रों तक प्रवास करे। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे समूहों में वोटरों के साथ वार्ता करके उनको पार्टी की रीति नीति के बारे में विस्तार से बताया जाए। प्रत्येक क्षेत्र में विस्तारक भी नियुक्त किए जायेंगे, जो पूर्णकालिक तौर पर कार्य करेंगे। बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं एम०एल०सी० विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री रत्नाकर जी, राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक भूपेश चैबे, केदार नाथ सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे, क्षेत्रीय महामंत्री काशीनाथ तिवारी, सहित वाराणसी स्नातक खंड के सभी भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व जनपद मुख्यालय की सीमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया। कार्यकर्ताओ द्वारा मुंगराबादशाहपुर, सतहरिया, पवारा, कुंवरपुर, मछलीशहर, समाधगंज, गुलजारगंज, लालाबाजार, फतेहगंज, पकड़ी चैराहा, नईगंज, पालीटेक्निक चैराहा, वाजिदपुर तिराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।