बीसीएमएचओ डॉ धीरज ने लालसोट की जनता से की अपील-कोरोना से न घबराएं,

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

लालसोट ,जिले के लालसोट उपखण्ड में कार्यरत ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने लालसोट तहसील क्षेत्र की जनता को अपील जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से न घबराएं, कोरोना वायरस संक्रमण के लिए सावधानियां बरते। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रभावित प्रभावित देशों की यात्रा से लौटने के अगले 14 दिनों तक अन्य व्यक्तियों के साथ संपर्क नहीं करें।नियमित रूप से अपने हाथ साबुन व पानी से धोएं एवं स्वच्छता का ध्यान रखें।नाक और मुंह ढक कर रखें।मास्क लगाकर रखें संक्रमण के लक्षण होने पर अन्य व्यक्तियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें ।भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से यथा संभव बचे। बच्चे भी हाथ न मिलाए, नमस्ते से ही काम चलाएं।कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्क्रीनिंग और उपचार के लिए राजस्थान सरकार तत्परता के साथ सभी आवश्यक कदम उठा रही है इसलिए बिना आवश्यकता के घर से बाहर न निकले।आवश्यक सावधानियों का पालन करें तथा कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण है खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ।इस दौरान बीसीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा ने कोरोना से बचाव हेतु अन्य सावधानियां बरतने का भी आह्वान किया है।