जरवल चौकी पर वाहनों की चेकिंग करते समय 3 संदिग्ध वाहनों से मिले 160 लोग

 

जरवल चौकी पर वाहनों की चेकिंग करते समय 3 संदिग्ध वाहनों से मिले 160 लोग

दिल्ली से अमर उजाला का बोर्ड लगाकर बहराइच लाए जा रहे वाहन जरवल में पकड़े गए

रिपोर्ट:- विनोद गिरि रीडर टाइम्स बहराइच
बहराइच दिल्ली से 500 किलोमीटर की दूरी तय करके बहराइच की ओर अवैध तरीके से जा रहे हैं तीन वाहन जरवल पुलिस ने जब्त किया है सबसे बड़ी बात तो यह है कि दो डीसीएम गाड़ियों के त्रिपाल लगाकर उसमें लोग भूसे की तरह भरे गए थे और तो और साथ में एक पानी का टैंकर है उसमें भी लोगों को भर कर बहराइच लाया जा रहा था जरवल में पकड़े गए इन अवैध वाहनों से एक सौ साठ लोगों को बरामद किया गया है डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच पड़ताल में किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नही मिले है
सरकार कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगो को घरो में रोकने का लाख प्रयास क्यों न कर रही हो किन्तु प्रशासन की लापरवाही से बडे बडे कारनामे अंजाम तक पहुंच रहे है।
बुधवार को लाकडॉउन के दौरान ऐसा ही एक कारनामा सामने आया है 160लोगो को तीन अवैध वाहनो में भरकर पांच सौ किलोमीटर की दूरी तय कर बहराइच ले जाया जा रहा था वह भी तीनो वाहनो में दो डीसीएम व एक पानी का टैंकर है जिसमे त्रिपाल तानकर बाकायदा अमर उजाला का पोस्टर लगाकर अवैध तरीके से बहराइच ले जाया जा रहा था सबसे बड़ी बात है कि इनको कही भी रोका टोका नही गया किन्तु बहराइच सीमा में प्रवेश करते ही जरवल कस्बा मे, जरवल रोड थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल व चौकी प्रभारी अभय सिंह ने संदिग्ध वाहनों को चेकिंग करते समय पकड़ लिए और पुलिस ने जब गाड़ियों का त्रिपाल खोला तो उसमे 160लोग सवार थे सभी मजदूरी पेशा के लोग है स्वास्थ्य टीम व पत्रकार मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है तथा गाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही कर पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया है मेडिकल परीक्षण के उपरांत सभी को उनके निवास बहराइच,कैसरगंज, हुजूरपुर,गंडारा, जरवल, करनैलगंज व गोंडा के लिए रवाना कर दिया गया है दिल्ली से आए मजदूरों ने बताया वहा उन्हे खाने पीने की दिक्कतें होने लगी थी इसलिए वे किसी तरह से गाडियो का किराया देकर आए है
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के डॉ निखिल सिंह ने बताया है कि गाड़ियों में सवार सभी 160 लोगों को चिन्हित कर जांच पड़ताल की गई है फिलहाल किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं सभी को उनके घर भेज कर घरों में रहने तथा एक सप्ताह तक डाक्टर संपर्क में रहने की हिदायत दी गई है। थाना प्रभारी जरवल ने बताया है कि पकड़े गए वाहनो को सीज कर दिया गया है व सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।