अशोक कुमार मौर्य व उनकी पत्नी राजकुमारी मौर्य ने लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों को खिलाया खाना

अशोक कुमार मौर्य व उनकी पत्नी राजकुमारी मौर्य ने लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों को खिलाया खाना

रिपोर्टर ( मोहम्मद दानिश )

लखनऊ
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश में पीएम नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की तो जिले में भी आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। लोगों से घरों में रहने की प्रशासन की अपील के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। वहीं बाहर प्रदेशों से पैदल व अन्य साधनों से श्रमिक यात्रियों का जिले में प्रवेश अब भी जारी है। ऐसे में लोगों को होटल ढाबा बन्द होने के साथ साथ दैनिक मजदूरी करने वाले बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके पास खाने पीने की समस्याएं हैं। उनके पास न तो राशन हैं और न ही खाना ऐसे में इस कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से काम बंद होने के कारण अशोक कुमार मौर्य व उनके साथ उनकी पत्नी राजकुमारी मौर्य ने ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया। अशोक कुमार मौर्य व उनकी पत्नी राजकुमारी मौर्य के साथ आरएसएस संगठन ने भी साथ दिया और शहर भर में भ्रमण कर लोगों को लंच पैकेट बांटे और आज ही नहीं बल्कि कई दिनों से खाना खिला रहे है।
अशोक कुमार मौर्य का केहना है कि ऐसे संकट में लोगों के आगे आके जरूरतमंदो कि मदद करनी चाहिए ।
राजकुमारी मौर्य ने सोशल दिष्टेंसिंग का खयाल रखते हुए खाना बांटा और लोगो को कोराना संक्रमण से बचने और घर में ही रहने की सलाह दी ।