न कोरोना का खौफ,न पुलिस का डर, लॉकडाउन की ऐसे धज्जियां उड़ा रहे हैं लोग

                     खाद,बीज,तिरपाल, मोबाइल,सहित अन्य दुकानों ने खोली लॉकडाउन के दौरान अपनी दुकानें

रिपोर्ट :- संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए मोदी सरकार एवं राज्य सरकार ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया, मगर कुछ लोग हैं कि इसे गंभीरता से लेने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देशव्यापी लॉकडाउन लगाया और देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने की अपील की गई। मगर इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं और भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। ताजा मामला लालसोट में सवाईमाधोपुर रोड पर स्थित सब्जी मण्डी, लालसोट शहर के बीचों बीच मे बसा आजाद चौक बाजार, पुरानी अनाज मण्डी, खुम्हार पाडा बाजार जहां सोशल डिस्टैंस की पालना करना तो दूर धारा 144 व लॉकडाउन की हजारों की तादाद में खडे लोगों ने सरेआम धज्जियां उडाकर रख दी।

दरअसल, कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सब्जी मार्केट में खरीदारी के लिए लोग इतनी बड़ी संख्या में एक साथ उमड़ पड़े कि इन सबने सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों की धज्जियां उड़ा दी। तस्वीरें देखने से कहीं से भी नहीं लग रहा है कि यह लॉकडाउन के दौरान की तस्वीर है। लोग ऐसे बाजार में दिख रहे हैं जैसे आम दिनों में खरीदारी करने को उमड़ते हों। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मार्केट में कितनी भीड़ जुटी हुई है। लोग एक-दूसरे के काफी करीब-करीब खड़े हैं। बंद के बाद भी गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिल रही है। हालांकि, सरकार ने राशन-पानी और सब्जियों की खरीदारी में थोड़ी छूट दी है, मगर फिर भी उसमें भी सोशल डिस्टेंस के नियम को पालन करने को कहा गया है। मगर यहां नजारा इसके ठीक उलट है। खतरनाक कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर कर रख दिया, फिर भी लोग इसकी भयावहता को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वहीं उपखण्ड अधिकारी एसडीएम मे लॉकडाउन की पालना के लिए खाध्य सामग्री संबंधित दुकानों को सुबह दो घंटे खोलने की लॉकडाउन मे राहत दे रखी है।पर गुरुवार को खाध्य सामग्री के अलावा, खाद,बीज,मोबाइल, तिरपाल सहित बाजार की अनेकों दुकानें खोलकर सैकड़ों की तादाद में भीड लगाकर सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उडा कर रख दी।