सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, नही है कोरोना के संक्रमण का खौफ

रिपोर्ट :-संवाददाता(आशीष गुप्ता)
सण्डीला :- जहां एक ओर पूर्ण भारत को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन और आकस्मिक सेवाओ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को मानने की अपील देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वंय की है वही हर जनपद के जिलाधिकारियों सहित अन्य अधिकारी नियम को पालन करने में एड़ी चोटी का जोर लगा कर प्रयास कर रहे हैं वही जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला के ग्राम भिठौली में खाद्यान्न वितरण को लेकर कोटेदार में कोरोना संक्रमण का कोई भय व्याप्त नही है, उनके कोटे पर अनाज लेने आये लाभार्थियों को न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया और न ही उनके द्वारा व उनके कोटे पर मौजूद अन्य कर्मचारियों द्वारा मास्क आदि लगा कर पालन किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देते कोटेदार अशोक कुमार में न इस महामारी का भय व्याप्त है जिससे सम्पूर्ण विश्व सहमा हुआ है वही कोटेदार अशोक कुमार पूर्ण दिलेरी दिखा रहे हैं इसी के साथ उनमें अधिकारियों के निर्देशों का भी कोई सम्मान नही है। ऐसे में देखना है कि अधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाने पर क्या कार्यवाही की जाती है या फिर इस भयानक स्थिति में भी बात को ठंडे बस्ते में डाल कर ठंडा होने के लिए छोड़ दी जाएगी।।