उधोगमंत्री परसादी लाल मीणा ने ली कोरोनो समीक्षा बैठक

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में लॉक डाउन के दौरान गरीब व असहाय व्यक्ति की सहायता करें । समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करें।उधोगमंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार को पंचायत समिति लालसोट के सभा भवन में कोरोना संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि लालसोट में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गरीब, दिहाड़ी मजदूर, अन्य ऐसे परिवार जिनके पास खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें समय पर खाद्य सामग्री या खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस संकट के दौर में आमजन की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। अधिकारी बजट के चक्कर में किसी प्रकार की कंजूसी नहीं करें । पात्र व्यक्तियों को समय पर खाना या ड्राई फूड पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था करें । इसके लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा की कोरोना से संक्रमित लोगों को उपचार के साथ साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें तथा कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन के दौरान सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके लिए बजट की कमी नहीं है ,अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र लालसोट में कोरोना से संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सेंपलिंग कराएं तथा क्वॉरेंटाइन के लिए छात्रावास चिन्हित कर उनमें रखें तथा पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि नगरपालिका लालसोट के सभी वार्डो में एक एक अध्यापक, एक-एक नगरपालिका कर्मचारी तथा एक एक राजस्व कर्मचारी नियुक्त करें ताकि वार्डो में निवास करने वाले गरीब लोगों की पहचान कर व उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण के लिए ब्लॉक प्रशासन को अवगत कराया जा सके। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व उप पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में सर्वे करवा कर पात्र लोगों को जन सहयोग से या सरकारी फंड से खाना व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ।

 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र लालसोट से अब तक 825 लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें से 281 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है उनमें से छह व्यक्ति को रोना पॉजिटिव पाए गए तथा 275 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शेष सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त है । उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में पात्र व्यक्तियों के लिए आवश्यक व्यवस्था करवा दी गई है तथा अन्य लोगों को भी आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में तथा कर्फ्यू के दौरान आमजन को जागृत करने सहित आवश्यक जानकारी दी । बैठक में उप जिला कलेक्टर जेपी गुर्जर उप जिला कलेक्टर रामगढ़ पचवारा सरिता मल्होत्रा ,उप पुलिस अधीक्षक मनराज मीणा, विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा, तहसीलदार बद्रीनारायण मीणा ,नायब तहसीलदार सीमा घुणावत, नायब तहसीलदार नवल किशोर शर्मा ने अपने अपने क्षेत्र के बारे में कोरोना के दौरान उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में नगर पालिका चेयरमैन जगदीश सैनी, पुरुषोत्तम जोशी, ईश्वरलाल मीणा , कंवरपाल मीणा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहीत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।