बालिका अंजलि ने ड्राइंग के माध्यम से दिया कोरोना से बचाव का संदेश

रिपोर्ट :-संवाददाता(नारायण सैनी,निराला)
दौसा :- कोरोना जैसी महामारी के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ साथ बच्चे भी आगे आ रहे है ।कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों के द्वारा विभिन्न कलाएं अपनाई जा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है कि दौसा शहर में कक्षा 7 में अध्ययनरत बालिका अंजलि तिवारी ने जो कि अपनी भावनाओं को ड्राइंग के माध्यम से लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रही है।

बालिका अंजली अपनी चित्रकला के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि लोग घर पर रहे और सुरक्षित रहे ।अंजलि तिवारी की समाजहित की भावनाएं काबिले तारीफ है ।बालिका ने बहुत ही सटीक ढंग से लोगों को जागरूक करने का काम किया है और डॉक्टरों को भी अपने चित्रों के माध्यम से धन्यवाद अर्पित किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग को देखकर लोग अवश्य जागरूक होंगे। अंजलि तिवारी के पिता मनीष कुमार शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एमआईएस पद पर संविदा कर्मचारी है ।