पुलिस थाना सदर दौसा व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश

रिपोर्ट :- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिले में लॉकडाउन के दौरान हुई शराब बंदी के चलते एक मुल्जिम हथकड शराब बनाकर बेचने का गोरख धंधा कर रहा था इस दौरान पुलिस की कार्यवाही में करीब 48 लीटर देशी हथकड शराब व हथकड शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं व 300 लीटर वाश नष्ट देशी हथकड शराब बनाते हुए एक गिरफतार किया गया है।

 

जिला पुलिस अधीक्षक दौसा प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान हथकड शराब बनाने वालो के विरूध्द कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये जाने पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक दौसा अनिल चौहान व वृत्ताधिकारी वृत दौसा नरेन्द्र ईनखिया के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दौसा रविन्द्र कुमार के निर्देशान मे थाना सदर दौसा एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा रविवार को बरखेडा मे हथकड शराब बनाते हुए एक मुल्जिम को 48 लीटर देशी हथकड शराब एवं हथकड शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफतार किया गया व 300 लीटर वाश नष्ट की कार्यवाही की गई ।

 

उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब बंदी के कारण हथकड शराब बनाकर बेचने की मिल रही शिकायतो को गंभीरता से लेते हुऎ रविवार को थाना सदर दौसा एवं डीएसटी के द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित कर सूचना पर बरखेडा के जंगलो मे दबिश दी गई। पुलिस ने मुल्जिम को चलती हुई शराब की भटटी के साथ मय उपकरणो के गिरफ्तार कर 48 लीटर हथकड शराब जप्त की गई एवं हथकड शराब बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली करीब 300 लीटर वाश को मौके पर नष्ट करने में सफलता हासिल की है । पुलिस की इस टीम म शामिल रवीन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी, विजयपाल सिंह एएसआई थाना सदर दौसा, डीएसटी दौसा बाबू लाल हैड कानि. 184 थाना सदर दौसा ,प्रदीप राव हैड कानि. 181 साईबर सैल दौसा / डीएसटी दौसा ,ओमप्रकाश कानि. 405 थाना सदर दौसा , लक्ष्मण कानि. चालक 1071 थाना सदर दौसा , मोहनलाल कानि. चालक 1079 थाना सदर दौसा के द्वारा मुल्जिम राजेन्द्र कुमार पुत्र रामावतार जाति सांसी उम्र 23 साल निवासी सांसियो की ढाणी को गिरफ्तार किया गया है।