रिपोर्ट :- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिले में लॉकडाउन के दौरान हुई शराब बंदी के चलते एक मुल्जिम हथकड शराब बनाकर बेचने का गोरख धंधा कर रहा था इस दौरान पुलिस की कार्यवाही में करीब 48 लीटर देशी हथकड शराब व हथकड शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं व 300 लीटर वाश नष्ट देशी हथकड शराब बनाते हुए एक गिरफतार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक दौसा प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान हथकड शराब बनाने वालो के विरूध्द कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये जाने पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक दौसा अनिल चौहान व वृत्ताधिकारी वृत दौसा नरेन्द्र ईनखिया के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दौसा रविन्द्र कुमार के निर्देशान मे थाना सदर दौसा एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा रविवार को बरखेडा मे हथकड शराब बनाते हुए एक मुल्जिम को 48 लीटर देशी हथकड शराब एवं हथकड शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफतार किया गया व 300 लीटर वाश नष्ट की कार्यवाही की गई ।