Home Breaking News लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन व आकाशवाणी पर किया जा सकता है नि:शुल्क शैक्षणिक प्रसारण
लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन व आकाशवाणी पर किया जा सकता है नि:शुल्क शैक्षणिक प्रसारण
Apr 23, 2020

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर :- राजस्थान प्रसार के शिक्षा विभाग द्वारा जनता की मांग पर केंद्र सरकार के अधीन प्रसार भारती से दूरदर्शन के माध्यम से छात्रों को शैक्षणिक प्रसारण के प्रयास किए जा रहे है। प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शन चैनल से शिक्षा विभाग को नि:शुल्क शैक्षणिक प्रसारण का समय उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है।
गोविंद डोटासरा के अनुसार जयपुर केन्द्र में आवेदन करने पर 65 लाख रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद उन्होंने नि:शुल्क प्रसारण समय स्लाट उपलब्ध कराने की मांग की। भाजपा के नेताओं से भी इसमें मदद करने के लिए बात की गई है। उन्होंने कहा कि जब अनिवार्य बाल शिक्षा कानून लागू है तो कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन में घर बैठे नि:शुल्क शिक्षा मिलनी चाहिए। इसके लिए कदम उठाया गया है और पूरी उम्मीद है कि केन्द्र सरकार भी इसके प्रति जल्द कदम उठायेगी और शिक्षण सामग्री मिलेगी। जिसका लाभ प्रदेश के अंतिम छोर एवं ढाणी में बैठा बालक भी उठा सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉकडाउन में प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावी रूप में सुनिश्चित करने के लिए प्रसार भारती लाभ-हानि से परे सार्वजनिक हित में शिक्षा विभाग को नि:शुल्क समय स्लॉट उपलब्ध कराएगा। लाकडाउन के चलते स्कूलों में पड़ा पोषाहार को जरुरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा और इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा था कि इस संकट के समय में स्कूलों में पड़े पोषाहार को जरुरतमंदों तक पहुंचाया जाये। डोटासरा ने लक्ष्मणगढ में बनाए गए क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण भी किया।