Home Breaking News एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान
Apr 23, 2020

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश मिश्रा)
बांदीकुई :- लॉकडाउन के चलते अपनी जान जोखिम में डालकर वायरस संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभाने और पूर्ण निष्ठा से आमजन में विश्वास के साथ कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का मंगलवार को एयू बैंक के सीनियर मैनेजर राजेश शर्मा के सानिध्य में टीम के द्वारा बांदीकुई थाने में कार्यरत पुलिस स्टाफ का अभिनंदन कर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान गुरुजी के निर्देशन में अल्पहार जैसे चाय, बिस्किट, नमकीन व पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया।
इस दौरान राजेश शर्मा ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के चलते सभी को चाहे वह कोरोना योद्धा हो, आर्थिक संकट से जूझ रहे गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के सामने अचानक खड़ी हुई विषम परिस्थिति व संकट की घड़ी में एयू बैंक ने “भरोसा अपनों जैसा” प्रदान किया है।
बांदीकुई थानाधिकारी राजेन्द्र मीना द्वारा बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को लॉकडाउन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखे और अपने घरों में ही रहे इसी में सबका भला है।
इस अवसर पर अमित पाण्डे, नाथूलाल, ताराचन्द, सुधांशु, लोकेश इत्यादि मौजूद रहे।