पूर्व मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल की जयंती गई मनाई,पालीवाल थे स्वतंत्रता सेनानी ओर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री

रिपोर्ट :-रिपोर्टर(लोकेश कुमार सैनी)
मण्डावर :- स्व:टीकाराम पालीवाल की 114वी जयंती गढ़ हिम्मत सिंह में कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाई गई। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अशोक भंडपुरा व युवा कांग्रेस जिला महासचिव शिवप्रसाद बैरवा ने कोरोना महामारी के बचाव हेतु आम जन को घर पर रहने व हमेशा फेस मास्क लगाए रखने व बार बार सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोने व पेयजल में गरम पानी का उपयोग व आस पास किसी बाहरी व्यक्ति के आगमन पर प्रशासन को सूचना देने व साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया व पालीवाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सादगी से जीवन जीने व समाज उत्थान के कार्य करने पर प्रकाश डाला गया। स्व: पालीवाल की इस जयंती के अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अशोक भंडपुरा ने मंडावर को सरकार द्वारा पंचायत समिति नही बनाने पर खेद जताते हुए बताया कि सरकार ने विकास में मंडावर को तबज्जो नही देकर स्व: पालीवाल सहित मंडावर के आम जन को सम्मान से दूर रखा जबकि मंडावर प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व: पालीवाल की जन्मभूमि के साथ कर्मभूमी भी है और मंडावर शहर पंचायत समिति बनने के सारे मापदंड तय करता है ।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्व:पालीवाल के सम्मान में व क्षेत्र वासियो की परेशानी को देखते हुए मंडावर को पंचायत समिति बनाने के साथ यहां उपखंड कार्यालय भी खोला जाना चाहिये ।