अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने यूपी के ४० जिलो मे मनाया परशुराम जन्मोत्सव

रिपोर्ट :-संवाददाता(विरेन्द्र कुमार)
शुक्लागंज :- प्रत्येक वर्ष तिथि के अनुसार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया को मनाया जाता है इस बार यह तिथि दो अलग-अलग दिन में है परंतु इसका शुभ मुहूर्त आज प्रातः 11:50 से लेकर 26 अप्रैल दोपहर 1:30 बजे तक है इसलिए आज ही अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पदम औदीच्य और उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलाध्यक्षो ने भगवान परशुराम जी की जयंती घर पर हवन पूजन करके मनाई। भारतदेश में कोरोना महामारी के चलते संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज और यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पदम औदीच्य ने आपस में बात करके अपने सभी जिला अध्यक्षों से परशुराम जी की जयंती घर पर मनाने और जरूरतमंद लोगों की सहायता करके, जिला अस्पताल में रक्तदान करके,बेजुबान जानवरों को चारा खिलाकर एवं कोरोना फाइटर्स का सम्मान करने को कहा और इसके बाद शाम को अपने छत एवं दरवाजे पर दीए जलाकर प्रभु के चरणों में नमन करते हुए कोरोना जैसी भयानक महामारी को पूरे विश्व से समाप्त करने के लिए प्रार्थना भी की और सभी देशवासियों से यह अपील की कि सभी लोग घर से बाहर ना निकले अपने घर पर ही जन्मोत्सव मनाए और अन्य दिनों में भी घर पर रहे एवं स्वस्थ रहें के संदेश के साथ मुंह में मॉस्क पहनने और सैनिटाइजर से समय-समय पर हाथ साफ करने के लिए भी लोगों तक अपनी बात पहुंचाई ।कई जगहों पर कोरोना महामारी में जरूरतमंद झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों को कुछ समय का राशन एवं भोजन पैकेट वितरण कर हर संभव लोगों से जरूरतमंदों को कुछ ना कुछ देने के लिए कहा।