पुष्प वर्षा के साथ माल्यार्पण कर किया गौसेवकों का सम्मान

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते लगाये लॉकडाउन के दौरान बेजुबान गौवंश भूख की चपेट में आ गये थे।इसी दौरान गौसेवक शिवशंकर बल्याभाई जोशी, विकास गौतम सहित अन्य लोगों ने गौवंश को भूखे नही मरने देने का बीडा उठाते हुए विगत 23 मार्च से लगातार दिन रात गौसेवा का कार्य जारी रखा है और हर गली चौराहे, वार्ड,ढाणी सहित जहां भी गौवंश दिखाई दिया बस पहुंच गये वहां गौसेवक गौसेवा करने गौसेवकों ने गायो के लिए हरा चारा,बूसा तूडा सहित अन्य खाद्य सामग्री गौवंश क लिए परोसते हुए गौवंश की सेवा मे अनवरत जुटे हुए है।जिसके लिए रविवार रात को कोथून रोड पर स्थित जगदंबा कॉलोनी के निवासियों ने सरकार की गाइडलाइंस सोशल डिस्टैंस की पालना करते हुए गौसेवक शिवशंकर बल्याभाई जोशी, विकास गौतम का पुष्प वर्षा के साथ माल्यार्पण एवं दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर कमलेश, मोनू परिक्षित, मिथलेश स्वामी, दयाराम स्वामी सहित अन्य जगदंबा कॉलोनी निवासियों ने गौसेवकों का सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य एव देश की सुरक्षा व कुशलता की कामना की।