जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने सिस्को वेबेक्स के माध्यम से ली आनॅलाइन बैठक

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की ओर से बैठक आयोजन के दौरान डिजिटल माध्यम अपनाए जा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की सचिव रेखा वधवा द्वारा पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स की सिसको वैबेक्स के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठकें आयोजित की गई ।

सचिव द्वारा पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स को निर्देश दिये कि वे लॉक डाउन के नियमों का पालन करें तथा लोगों को इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं पर भी लोगों को राशन सामग्री और खाद्य सामग्री नहीं मिल रही हो तो प्रशासन को सूचित करें तथा किसी को कानूनी सहायता या सलाह की आवश्यकता हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को हैल्पलाईन नंबर पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति भूखा नहीं सोये। सचिव द्वारा पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स को आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिये तथा बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर उसे रूकवाने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम व प्राधिकरण की हैल्पलाईन नंबर 8306002114 पर भी सूचित किया जा सकता है।