लकडी चिराई संघ ने भी कियासहयोग,जिलाकलेक्टर को राहत कोष में सौंपा 1-1 लाख रुपए का चैक

                                          1लाख प्रधानमंत्री सहायता कोष एवं 1लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- लालसोट विधानसभा क्षेत्र एवं लालसोट नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस को मिटाने और मानवता की जीत के लिए भामाशाह निरन्तर आगे आ रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाने का सिलसिला जारी है।उसी क्रम में आज गुरुवार को लकडी चिराई व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने दौसा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचकर 2 लाख रुपये का चैक सौपा है।लकड़ी चिराई व्यवसाई संघ के अध्यक्ष महेश जांगिड़ व कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा,महामंत्री राजेंद्र स्वामी ने जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को 1लाख रुपये का चैक प्रधानमंत्री सहायता कोष एवं 1लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दिये चैक।वही लकडी चिराई व्यापार संघ के महामंत्री राजेंद्र स्वामी ने जानकारी देते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा कोरोनो वायरस की चैन तोडऩे के लिए लगायें गए लॉकडाउन के दौरान लकड़ी चिराई व्यापार संघ तालेड़ा जमात लालसोट की ओर से अनवरत 40 दिनों से सभी जरूरतमंद लोगों को जो कि सरकारी राशन सामग्री से वंचित है उनके लिए एवं गरीब असहाय लोगों के लिए राशन सामग्री आटा, दाल,चावल,तेल ,मिर्च, मसाला सहित रोजाना वितरण की जा रही है एवं बेजुबानो जानवरों के लिए समय-समय पर चारा एवं घर-घर जाकर हरी सब्जियों का वितरण भी लकडी चिराई व्यापार संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा जरुरतमंदो की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए पूरा किया जा रहा है।