मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म :लायंस क्लब

                           लालसोट में गरीब और असहाय लोगों को भोजन के पैकेट 38 दिनो से अनवरत कर रहे है वितरण

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है आज हम संकट के दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम सब मिलकर समाज की पिछली पंक्ति में खड़े लोगो के लिए सहायता के लिए तत्पर रहे l यदि हम सब मिलकर रहेंगे तो इस महामारी पर आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे l यह बात लालसोट नगरपालिका क्षेत्र में संचालित लायंस क्लब की ओर से गरीब और असहाय लोगों के लिए खाने के पैकेट पिछले 38 दिनों से अनवरत भोजन पैकेट वितरण करते समय कही l इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य विजेंद्र साहु ने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान विगत 23 मार्च से अनवरत रोजाना 300-400 भोजन के पैकेट गरीब और असहाय लोगों को वितरण किए जा रहे है।वहीं लायंस क्लब के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में लालसोट मे कोरोनो संक्रमित मरीज मिलने पर प्रशासन के द्वारा क्वारंटाइन सेंटरों पर भी क्लब की तरफ से भोजन के पैकेट वितरण किये गए, एवं डिडवाना पीएचसी, लालसोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मातृ शिक्षू कल्याण केंद्र सहित जहां भी जरूरत मंद एवं असहाय लोग दिखाई दिये तो तुरंत ही लायंस क्लब के सदस्य वहां भोजन के पैकेट लेकर पहुँच गए । इस दौरान विजेंद्र साहू,किशन साहू,जीतू बडाया, मोंटू बडाया,सहित लायंस क्लब के सदस्यों से रीडर टाइम्स के सवांददाता राकेश शर्मा के पूछने पर सदस्यों ने बताया कि लायंस क्लब को किसी भी प्रकार की कोई प्रशासनिक सहायता नहीं मिली है ।क्लब के सदस्यों के योगदान ओर एक दो भामाशाह लोगों की सहायता से ही लायंस क्लब आज धरातल पर रहकर जरुरतमंद एवं असहाय व गरीब लोगों की सेवा कर रहे है।