ब्यूरो हैड राहुल भारद्धाज
रीडर टाइम्स
दौसा, 4 मई जिला मुख्यालय पर संचालित आईसी आईसी आई बैंक द्वारा आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को 1100 मास्क व 650 सेनेटाईजर भेट किये। आईसी आईसी आई बैंक मेैनेजर रत्ती राम मीना ने बताया कि बैंक आमजन को कोरोना वायरस के बचाव के सामग्री उपलब्ध करवाने में जिला प्रशासन के साथ हैं। इससे पूर्व भी बैंक द्वारा उप जिला कलेक्टर दौसा को 400 मास्क व 200 सेनेटाईजर , उप जिला कलेक्टर बांदीकुई को 100 मास्क व 100 सेनेटाईजर तथा उप जिला कलेक्टर नांगल राजावतान को 300 मास्क व 100 सेनेटाईजर भेट किये गये हैं। इस प्रकार आईसी आईसी आई बैंक द्वारा अब तक 2000 मास्क व 1050 सैनेटाईजर उपलब्ध करवाये गये है तथा कोरोना से बचाव के लिये आमजन में चेतना जागृत करने का भी कार्य निरन्तर किया जा रहा है। इस अवसर पर मैनेजर उमेश शर्मा, रिलेशन शिप मैनेजर गजानन्द शर्मा भी उपस्थित थे।