लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे दुकानदारों पर प्रशासन ने की सख्ती,

सवांददाता विष्णुदत्त शर्मा

रीडर टाइम्स

सिकराय , लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी की सिकराय उपखण्ड मुख्यालय में धज्जियाँ उड़ा रहे दुकानदारों पर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग नहीं करने पर जुर्माना लगाते हुए दुकान सीज करने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है, कि आज मंगलवार सुबह बाजार में भीड़ एवं दूकानों के बाहर बिना सोशल डिस्टेंस के खाद्य सामग्री एवं सामान बेच रहे दुकानदारों की शिकायत पर तहसीलदार व थानाप्रभारी ने पुलिस जाब्ते के साथ पूरे बाजार में निरीक्षण कर दुकानदारों को चेतावनी देते हुए एक बजे तक दुकाने खोलने व सरकारी एडवायजरी का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि नियमों की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बाजार में प्रशासन की सख्ती को लेकर दुकानदारों में हडकंप मच गया, कई दूकानदार तो कार्रवाई के भय से भाग छूटे। वहीं स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को कस्बे में गुटखा, तंबाकू की ब्लेक में बिक्री किए जाने की शिकायत की। जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया है ।