जिले में आज सभी पत्रकारों और पुलिस की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव सभी ने ली राहत की सांस,

 

 

संवाददाता  सभापति यादव

रीडर टाइम्स

जौनपुर , जिले की जनता व पत्रकार जगत व पुलिस विभाग के लिए खुशी की खबर है। यह खबर कोरोना वायरस से जुड़ी हुई है। करीब एक सप्ताह पूर्व 23 पत्रकारो और कोतवाली पुलिस कर्मियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। आज रिपोर्ट आ गयी है जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। रिपोर्ट आने के बाद पत्रकारो ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीते 24 मार्च से देश में लाॅकडाउन कर दिया गया है। कोविड 19 महामारी के चपेट में आये लोगो को की जान बचाने के लिए जहां डाक्टर, पैरामेडिकल जुटे हुए है वही इस लाॅकडाउन को पालन कराने, सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने में पुलिस कर्मी भी दिन रात जुटे हुए है। उधर मीडिया कर्मी में भी पल पल खबर जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे है। ऐसे में पुलिस और पत्रकारो को भी कोरोना संक्रमित होेने का खतरा पैदा हो गया है।जिलाधिकारी ने सभी पुलिस कर्मचारियों और पत्रकारो का थर्मल स्कैनिंग और सैम्पल लेकर जांच कराने का आदेश दिया है। 30 अप्रैल को नगर कोतवाली के 18 पुलिस कर्मी व 23 पत्रकारो का सैम्पल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। आज सभी रिपोर्ट आ गयी है। सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।