पुलिस थाना कानोता द्वारा अवैध हथकढ़ शराब की बड़ी कार्रवाई,60 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त,

वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा

रीडर टाइम्स

 प्रकरण पंजीकृत कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जयपुर , पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डॉ राहुल जैन ने बताया कि कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर मनोज चौधरी,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व एवं सुरेश सांखला,सहायक पुलिस उपायुक्त बस्सी के पर्यवेक्षण में थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार की खीचड के नेतृत्व में दिनांक 4 मई 2020 सोमवार को थाने से कैलाश चंद,कॉन्स्टेबल हरि सिंह, कांस्टेबल अशोक की टीम गठित कर मौकास्थल पर टीम रवाना की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर कार्रवाई करते हुए ग्राम लखेसरा रोड,बगराना से मनोज कुमार वर्मा पुत्र छीतरमल उम्र 20 वर्ष निवासी स्वामी केशवानंद कॉलेज के पास, रामनगरिया जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जरिकेन में 60लीटर अवैध हथकढ़ देसी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में में प्रकरण पंजीबद्ध कर मुलजिम से हथकढ़ शराब के स्रोतों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।