गुजरात में फंसे 1257 मजदूरों को लेकर बड़ोदरा से आएगी ट्रेन,

संवाददाता  सभापति यादव

रीडर टाइम्स

जौनपुर , दूसरी बार गुजरात में फंसे मजदूरों को लेकर ट्रेन जनपद जौनपुर में पहुंचेगी! जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वडोदरा गुजरात से 1257 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन जौनपुर आएगी। इसमें जौनपुर सहित आस-पास ​के जिले के यात्री शामिल है। इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। ये लोग 7 मई की रात में वहां से प्रस्थान करेंगे। वह कौन सी ट्रेन से आ रहे है अभी यह जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। जैसा की ज्ञात हो पिछले दिनों लगभग 1200 विभिन्न जिलों के यात्रियों को लेकर के साबरमती एक्सप्रेस जनपद जौनपुर पहुंची थी, सभी यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा उनके जनपद में बसों के माध्यम से पहुंचा दिया गया था! सभी 1257 यात्रियों की सूची प्राप्त हो गयी है जिसमें प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, अमेठी, प्रतापगढ़, बस्ती, रायबरेली, संतकबीर नगर, फैजाबाद, इटावा, कानपुर नगर, जालौन, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, बलरामपुर, हमीरपुर, गोरखपुर, महराजगंज जिले के यात्री शामिल हैं। बड़ोदरा में सभी यात्रियों को लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है इसकी जानकारी जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई ! संभवत आज रात में बड़ोदरा से ट्रेन छूटेगी!