‘परिवहन निगम की बसों में लग रहे सेनीटाइजर स्प्रे,

संवाददाता अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

1- बसों में एंट्री करते ही यात्री हो जाएंगे सैनिटाइज

2- दो साधारण बसों में हुआ ट्रायल बाद में  एसी बसें भी होंगी सुविधा से लैस

लखनऊ : कोविड- 19 से मुकाबला करने के लिए यूपी परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है ।जिसके चलते परिवहन निगम की बसों में सैनिटाइजर डिवाइस स्प्रे मशीन लगाई जा रही है। अब यूपी रोडवेज की बस में जैसे ही कोई यात्री चढ़ेगा बस के गेट पर लगी स्वचालित स्प्रे मशीन चालू हो जाएगी और यात्री 30 सेकंड तक उस स्प्रे मशीन के चलते पूर्णता सैनिटाइज होकर सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों व देश के दूसरे राज्यों में फंसे छात्र, प्रवासी मजदूर व अन्य कारणों से फंसे हुए लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और उनकी इस मुहिम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम  मुख्य भूमिका निभाते हुए जरूरतमंदों को घर तक पहुंच सुरक्षित पहुंच आती हुई दिख रही है।ऐसे में कोरोना संकट से निपटने के लिए परिवहन निगम ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्वचालित सेनीटाइजर स्प्रे मशीन का प्रयोग अपनी बसों में करना शुरू कर दिया है। आज इसका ट्रायल लखनऊ के कैसरबाग डिपो में किया गया। इस ट्रायल के बाद इस डिवाइस को जल्द ही ऐसी बसों में भी लगाया जाएगा। इस डिवाइस की मदद से चंद सेकेंड में ही यात्री पूरी तरह से सैनिटाइज हो सकेंगे एक बस में 40 लीटर सेनीटाइजर की व्यवस्था रहेगी जिससे 400 यात्री सैनिटाइज हो सकते हैं ।यह डिवाइस सीधे बस की बैटरी से कनेक्ट होगी और बस का इंजन बंद होने की दशा में भी यह डिवाइस स्प्रे मशीन चलती रहेगी और खड़ी बस में यात्रियों के सैनिटाइजेशन का कार्य जारी रहेगा। लखनऊ कैसरबाग डिपो के एआरएम गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि अभी यह पायलट प्रोजेक्ट तीन साधारण और दो ऐसी बसों में लगाया जा रहा है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी और वहां से निर्देश मिलते ही प्रदेश की सभी बसों में यह मशीन लगा दी जाएगी। कोरोना काल में परिवहन निगम के लिए यात्रियों को सैनिटाइज करना एक बड़ा महत्वपूर्ण और काफी मुश्किलों भरा कार्य है। जो इस स्प्रे मशीन के लगने के बाद बेहद आसान हो जाएगा जिससे कोरोना संक्रमण से यात्रियों का काफी हद तक बचाव संभव हो सकेगा।