‘आज 11 से खुलेंगे भीलवाड़ा शहर के बाजार, कब कौनसा बाज़ार खुलेगा देखे रिपोर्ट,

संवाददाता विशाल शर्मा

रीडर टाइम्स

भीलवाड़ा : प्रदेश के भीलवाड़ा शहरवासियो को आखिर 48 दिनो के बाद व्यापारियों के आग्रह व जिम्मेदारियों के बाद सोमवार 11 मई से बाजार खुलेंगे परन्तु दुकाने सीमित संख्या मे ही खुल सकेगी । इस विषय मे जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र भट्ट ने सुरक्षा एवं लोक शान्ति बनाये रखने की दृष्टि से शहर में लागू दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के सख्त निषेधाज्ञा में चिन्हित क्षेत्रों में अनुमत गतिविधियों, सेवाओं के संचालन एवं जनसाधारण के आवागमन के लिए शर्तों के अधीन आंशिक छूट प्रदान की है। इस संबंध में शहर के विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक के पश्चात् आपसी सहमति के आधार पर निर्णय लिये गये। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक अनुमत गतिविधियों का संचालन प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक हो सकेगा। जनसाधारण के आवागमन के लिए थानावार दिन निश्चित किये गए हैं। सुभाष नगर थाना क्षेत्रा में 11 व 15 मई को, प्रताप नगर, पुर व सदर थाना क्षेत्रा में 20 व 18 मई, सिटी कोतवाली का संपूर्ण व भीमगंज आंशिक थाना क्षेत्रा में 13 मई, सिटी कोतवाली एवं भीमगंज संपूर्ण थाना क्षेत्रा में 14 व 19 मई को जनसाधारण का आवागमन हो सकेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छूट अनुसार थाना क्षेत्रा के निवासी ही निर्दिष्ट दिवस एवं समय पर शहर में खरीददारी एवं आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आवागमन कर सकेंगे। यह आदेश 11 से 19 मई तक प्रभावी रहेगा।

यह गतिविधियां होगी अनुमत

केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, आयुष,पशु चिकित्सा दवाईयों की दुकान, किराना, प्रोविजनल स्टोर, दूध डेयरी, नजरों के चश्मों की दुकानें, पशुआहार, मुर्गी दाना के विक्रय केन्द्र, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण की दुकानें, कृषि मशीनरी यंत्रों, उपकरणों के विक्रय, स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानें, उचित दूरी पर टायर पंचर रिपेयर की दुकानें, वाहनों के लिये अधिकृत कंपनी के सर्विस व रिपेयर सेन्टर, वाहनों के लिये स्पेयर पार्टस की दुकानें, बिजली उपकरण के सेल्स व रिपेयर की दुकानें, छात्रों के लिये शैक्षिक पुस्तकों की दुकानें (केवल होम डिलीवरी) आदि अनुमत श्रेणी के दुकानदार ही इनके प्रतिष्ठान खोल सकेंगे।

ये रहेंगी शर्ते

दुकानदार को निर्धारित दूरी पर पेन्ट्स से गोले बनाने होंगे। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रा में वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। चिकित्सकीय आपात स्थिति व पासधारियों के लिये छूट होगी। दिनांक 16 व 17 मई को शहर के खुदरा व थोक व्यापारी ट्रांसपोर्टेशन से सामग्री अपने प्रतिष्ठान तक ला सकेंगे। शहर में सब्जी मण्डी व फ्रूट की दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। यह सेवाएं पूर्ववत डोर-टू-डोर उपलब्ध रहेंगी। 65 वर्ष से अधिक, 10 वर्ष से कम, गर्भवती महिलाएं एवं बिमार व्यक्ति घर पर ही रहेंगे।

एरिया वाइज कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त

उपरोक्त शिथिलता अवधि के दौरान नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। गंगापुर उपखण्ड मजिस्ट्रेट विकास पंचोली को शहर के संपूर्ण क्षेत्रा, भीलवाडा उपपंजीयक अजीत सिंह को सुभाषनगर एवं सदर थाना क्षेत्रा, आसीन्द नायब तहसीलदार इन्द्रजीत सिंह को प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्रा, बिजौलिया नायब तहसीलदार सौरभ गुर्जर को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रा एवं काछोला नायबतहसीलदार नरेश गुर्जर को भीमगंज थाना क्षेत्रा का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये अपने अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा नागारिकों से मास्क पहनने व सोशियल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे।

पुलिस थानों का क्षेत्रवार विवरण

सुभाष नगर थाना क्षेत्र में कौन-कौन से मौहल्ले है शामिल

पुलिस थाना सुभाष नगर के अन्तर्गत सिविल लाइन, सुभाषनगर, मलाण, रमा विहार राजपत कॉलोनी, आर.सी. व्यास कॉलोनी, आरके कॉलोनी, धांधोलाई, वर्धमान कॉलोनी, विजय सिह पथिक नगर, संजय कॉलोनी, मोती नगर, सांगानेर कॉलोनी, मारूति कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, कस्बा सांगानेर सम्मिलित हैं।

प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कौन-कौन से मौहल्ले शामिल

पुलिस थाना प्रताप नगर के अंतर्गत चपरासी कालोनी, मारुती नगर, गायत्राी नगर, संतोष कॉलोनी, शिव नगर, शारदा एवरग्रीन कॉलोनी, राधेकृष्णा नगर, श्रीनगर बिहारी कॉलोनी, राम नगर, मीरा नगर, बसन्त विहार, गांधी नगर, कांची पुरम, टेक्सटाईल मार्केट, पुराना आरटीओ रोड़, जवाहर नगर, पुराना रिको, पूर्बिया नगर, द्वारिका कॉलोनी,कृष्णा नगर, रिको फोर्थ फेज से आरटीओ तक सम्पूर्ण आजाद नगर, पन्नाधाय सर्किल, महाप्रज्ञा सर्किल, चन्द्रशेखर आजाद नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, किशनावतो की खेड़ी, पटेल नगर, एकता कॉलोनी,मौखमपुरा, बंजारा बस्ती पटेल नगर, नया बापू नगर, पुराना बापूनगर, बिलिया सम्मिलित हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र में कौन-कौन से मौहल्ले शामिल

पुलिस थाना सिटी कोतवाली के अंतर्गत सिन्धु नगर, शास्त्री नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड, मोहम्मदी कॉलोनी, हुसैन कॉलोनी, बोहरा कॉलोनी, वैभवनगर, लक्ष्मी नगर, ज्योति नगर, भोपालपुरा रोड, पंचवटी, हरणी कला, हरणी खुर्द, समेलिया, ओडो का खेडा, जमना विहार, कुमुद विहार, कच्ची बस्ती कावाखेड़ा, हरीजन बस्ती, श्याम नगर, वकील कॉलोनी, काशीपुरी, आजाद चौक, बाजार नं. 1, 2, 3, गुर्जर मौहल्ला, मशीनरी मार्केट, मुख्य बाजार, स्टेशन चौराहा, इन्द्रा मार्केट, बालाजी मार्केट, सुभाष मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री मार्केट, यूआईटी मार्केट, साबुन मार्ग, एलएनटी मार्ग, मुरली विलास रोड, राजेन्द्र मार्ग, नागौरी गार्डन सम्मिलित है।

भीमगंज थाना क्षेत्र में आंशिक मौहल्ले

पुलिस थाना भीमगंज (आंशिक)में महावीर मौहल्ला,आर्य समाज रोड, सिरकी मौहल्ला, वीर सावरकर चौक, हरि शेवा मार्ग, अशोक नगर, महिला आश्रम, मालीखेड़ा, महेश कॉलोनी, सीताराम जी की बावड़ी, महर्षि दधिचि मार्ग, छीपा बिल्डिंग, आदर्श मौहल्ला, भदादा बाग, पुराना शिक्षा विभाग रोड, प्रताप टाकीज, सेवा सदन रोड़, महात्मा गांधी चिकित्सालय सम्मिलित है।

भीमगंज थाना क्षेत्र में कौन-कौन से मौहल्ले शामिल

पुलिस थाना भीमगंज (सम्पूर्ण) में अशोक नगर, महताब की टाल, मालीखेड़ा ज्योतिबा फूले सर्किल, आसजी की बगीची, वीर सावरकर चैक, कचहरी, सिरकी मौहल्ला, महावीर मौहल्ला, भदादा बाग, प्रताप टॉकिज, आजाद चैक क्षेत्रा महर्षि दधिची मार्ग, आद र्श मौहल्ला, छीपा बिल्डींग, सेवा सदन रोड़, गुलमण्डी,मंगला चौक, मौमीन मौहल्ला. माणिक्य नगर, मालीखेड़ा माणिक्य नगर, कलकीपुरा, आमलियो की बारी, भदादा मौहल्ला, सांगानेरी गेट, शहीद चौक, धानमंडी, कोली मौहल्ला, खटीक मौहल्ला, दादाबाड़ी, आदर्श नगर गुलजार नगर तिलक नगर, बोहरा कॉलोनी, आवासन मंडल कॉलोनी, हलेड़ रोड़, बाहला, चमन चौराहा, तेजाजी चैक भवानी नगर सम्मिलित है।

प्रताप नगर, पुर व सदर थाना क्षेत्र के निवासियों को 12 व 18 मई को रहेगी आवागम की छूट

आवागमन की छूट वाले दिन सम्बंधित थाना क्षेत्र निवासी शहर में खरीददारी कर सकेंगे