‘जिंसों पर 2 प्रतिशत कल्याण कोष हटाने हेतु व्यापार एसोसिएशन ने विधायक को दिया ज्ञापन,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

दौसा : राज्य सरकार द्वारा कृषि जिंसों पर 2 प्रतिशत कल्याण कोष हटाने के लिए मानगंज व्यापार एसोसिएशन के द्वारा रविवार को दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा को उनके निवास भांकरी रोड पर ज्ञापन दिया।मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी कि राज्य सरकार ने कृषि जिन्सों पर 2 प्रतिशत कल्याण कोष लगाया गया है इससे न तो किसानों को फायदा होगा न व्यापारियों को बल्कि इससे महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी। इसलिए यह किसी भी तरह से व्यावहारिक नहीं है उन्होने इसको हटवाने की मांग रखी।दौसा विधायक मुरारी लाल मीना ने उपस्थित व्यापारियों को बताया कि उनकी मांग से में भी पूर्ण रूप से सहमत हूं और व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री जी से मिल कर के इस पर पुनःविचार करने हेतु निवेदन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राकेश चौधरी, संरक्षक रतनलाल डगांयच, सुरेश माचीवाल, महामंत्री मोहनलाल, विजय जोपाड़ा, मुरारीलाल धोकरिया, रामबाबू छोकरवाड़ा व अन्य व्यापारी मौजूद रहें ।