‘ईद की नमाज घरों से ही अदा करें;फिरंगी महली,

संवाददाता अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

1- दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा
2- किसी से हाथ न मिलाएं और बिना गले मिले ही दें ईद की बधाई

लखनऊ : देश प्रदेश में जारी लॉक डाउन बढ़ने की सूरत में दारुल उलूम देवबंद ने ईद और अलविदा की नमाज के लिए फतवा जारी किया है l मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने ईद के त्यौहार के मद्देनजर कहा है कि ईद के लिए नए कपड़ों की जरूरत नहीं होती जो अच्छे साफ कपड़े आपके पास मौजूद हैं उसी का इस्तेमाल करें l लॉक डाउन बढ़ने पर मस्जिदों को खुलने के परमिशन न मिलने की सूरत में वर्तमान में जारी व्यवस्था ही कायम रहेगी l इमाम मोअज्जम के अलावा जो 3 लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ रहे हैं वहीं ईद और अलविदा की नमाज भी पढ़ेंगे l बाकी सभी लोग अपने घरों में रहकर नमाज अदा करेंगे l क्योंकि ईद की नमाज में 4 मर्दों का होना जरूरी है तो इसके लिए जिसकी भी घरों में 4 मर्द है उनमें से एक इमामत करें और बाकी लोग उसके पीछे रहकर नमाज अदा करें l

फतवे में साफ तौर पर कहा गया है कि ईद के दिन अपने घरों पर सेवइयां खाएं और अपने घर रहकर ही खुशियां मनाएं l कोई भी किसी से मिलने किसी दूसरे के घर ना जाए l और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को मोबाइल के जरिए ही ईद की मुबारकबाद दी जाए l किसी से हाथ ना मिलाएं और ना  ही किसी को गले लगाया जाए l मौलाना खालिद रशीद ने कहा है कि यह एक ऐसा मौका है जब मुल्क को हमारी मदद की जरूरत है l ऐसे में ईद की मुबारक मौके पर ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाए तो सच्चे मायनों में हमारी ईद हो जाएगी l उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपनी नमाज में यह मांगना है कि जल्द से जल्द हमारे मुल्क समेत पूरी दुनिया को इस महामारी से निजात मिले l