जिला स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना सदर दौसा की संयुक्त बड़ी कार्यवाही,अवैध रूप से गुटखा,जर्दा बिक्री कर्ता को किया गिरफ्तार,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

दौसा : कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण रोकथाम हेतु प्रहलाद सिंह कृष्णियां जिला पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा लॉकडाउन व धारा 144 जाफौ की सख्ती से पालना करवाने एवं इस दौरान अवैध गतिविधियॉ संचालित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध डीएसटी टीम व समस्त थानों को निर्देशित कर एक विशेष धरपकड अभियान जारी हैं। उक्त अभियान के दौरान जिला पुलिस की स्पेशल टीम लगातार दौसा जिला सीमा में स्थित समस्त थानों में भ्रमण कर व मुखबीर से सम्पर्क कर लगातार निगरानी रखी रही थी।इस दौरान डीएसटी की सूचना पर टीम द्वारा नांगल बैरसी रोड पर त्वरीत नाकाबंदी कर की बडी कार्यवाही की गई। लॉक डाउन के दौरान गुटखा रोक के बावजूद अवैध बिक्री करने वाले तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से 20,000 पाउच अम्बर गुटखा, 20,000 पाउच अम्बर जर्दा तथा माल वाहक वाहन को भी जप्त किया गया है । कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन व जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद मानव जीवन के स्वास्थ्य को संकट में डालते हुए इन अभियुक्तों द्वारा ये अवैध गतिविधि की जा रही थी व अवैध गुटखा की बिक्री कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी/ आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा था।

उन्होने बताया कि 10 मई 2020 को डीएसटी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार को मिली आसूचना के आधार पर डीएसटी टीम व पुलिस थाना सदर की टीम द्वारा संयुक्त नाकाबंदी कर गाडी एमजे हैक्टोर नंबर RJ 29 CB0844 को रूकवाकर उसे चैक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध गुटखा मिला जिस पर मौके पर ही नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अवैध गुटखा, मालवाहक वाहन तथा तीनों अभियुक्तों को गिरफतार करते हुए धारा 188, 269, 270 भादंसं व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 4/5 राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।इस दौरान गठित टीम में डीएसटी प्रभारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि टीम में रवीन्द्र सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दौसा (मय टीम), छुट्टनलाल सहा.उप.निरीक्षक जिला स्पेशल टीम दौसा (डीसटी), प्रदीप कुमार हैड कॉन्स्टेबल जिला स्पेशल टीम दौसा (डीसटी), राजूलाल कॉन्स्टेबल जिला स्पेशल टीम दौसा (डीसटी) , नवीन कॉन्स्टेबल जिला स्पेशल टीम दौसा (डीसटी) , अजय परेवा कॉन्स्टेबल जिला स्पेशल टीम दौसा (डीसटी) ,दीपक कॉन्स्टेबल कार्यालय जिला विशेष शाखा दौसा को शामिल किया गया।

पुलिस द्वारा दस्तयाब किए गए अभियुक्तों का विवरण

पुलिस ने प्रदीप पुत्र जगदीश प्रसाद महाजन जाति महाजन उम्र 21 साल निवासी सुदरदास मार्ग पंचायत समिति रोड दौसा व मनीष पुत्र नरेन्द्र जाति महाजन उम्र 30 साल निवासी नई अनाज मंडी महावीर कॉलोनी दौसा, व घनश्याम गुप्ता पुत्र संतोष कुमार गुप्ता जाति महाजन उम्र 40 साल निवासी पुरानी सब्जी मंडी दौसा के दस्तयाब किया है।पुलिस की उक्त कार्यवाही में साईबर सैल के कॉन्स्टेबल अजय परेवा का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी टीम के द्वारा किये गये इस उत्कृष्ट कार्य हेतु हौसला हफजाई हेतु रिवॉर्ड रॉल मय प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई ।