‘उन्नाव में मिला छठा कॉरोना पॉजिटिव मरीज,

संवाददाता विशाल मिश्रा

रीडर टाइम्स

उन्नाव: जब से लॉकडाउन हुआ है तब से प्रदेश से बाहर रहने वाले मजदूरों का अपने घर वापस आना जारी है ।ऐसे में जो बाहर से आ रहे हैं उन पर प्रशासन की नजर लगातार बनी हुई है। जो भी बाहर से आते हैं उनका उनका परीक्षण स्वास्थ्य टीम द्वारा किया जाता है। ऐसा ही एक मामला बारासगवर का का आया है। संजीत मुंबई में कार्य करते थे। लाकडाउन के बाद संजीत पुत्र गोकुल प्रसाद जिनकी उम्र 35 वर्ष है,10 मई को अपने गांव बीघापुर के थाना बारासगवर के ग्राम कुतुबुद्दीन गढ़ेवा जिला उन्नाव वापस आया था। जिनका स्वास्थ्य टीम द्वारा परीक्षण 11 मई को हुआ था जिसकी रिपोर्ट आज आई जिसमें वह कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले। जैसे ही रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव कि आई प्रशासन ने इनके आवास को जीरोइंन कराते हुए संबंधित राजस्व ग्राम कुतुबुद्दीन गढ़वा को हॉटस्पॉट चिन्हित किया जिसकी पूरी सीमा में पूर्णता बैरिकेडिंग एवं ग्राम सभा में सैनिटाइज करवाने का निर्देश दिया जिससे कि कंटेंटमेंट एक्टिविटी को तत्काल प्रभाव किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। संजीत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में जिले में कुल करो ना पॉजिटिव की संख्या 6 हो गई है, वही जनपद में एक्टिव कोरोना पोस्टिव की संख्या पांच है तथा एक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है।