‘सहनशीलता ही बनेगी सफलता की सीढ़ी;कोरोना हारेगा देश जीतेगा,

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स

लखनऊ:जहां एक तरफ लोग वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ते -लड़ते व् भूख से मरे जा रहे हैं ये बीमारी बढ़ती ही जा रही हैं इस संकट की घड़ी कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार किया कुछ नहीं कर रही हैं हर संभव कदम उठा रही की बस किसी भी तरह से इस संकट का अंत हो सके पर इसे खत्म करने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा हैं कुछ व्यक्ति भूख से मरे तो किसी न किसी की दुर्घटना ग्रस्त मृत्यु हो गयी यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती हैं कोरोना के चलते व्यक्तियों को जीवन व्यतीत करने की आशा ही ख़त्म हो गयी हैं कोरोना का प्रभाव हमारी आर्थिक व् मानसिक स्थिती को भी खराब कर चूका हैं प्रतिदिन अनेक लोग मरने की संख्या में आ रहे हैं हर किसी को कोरोना ने अपने वश में कर रहा हैं यह बीमारी हम सभी के जीवन खोखला कर चूका हैं! पुरे विश्व में फैले इस वायरस ने किया आमिर, किया गरीब व् किसी भी जाति के व्यक्ति को नहीं छोड़ा हैं हर किसी को अपने गिरफ्त में लिया हैं पर बहुत से लोग जान चुके हैं की इस बीमारी से कैसे बचा जा सके और हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं! कोरोना वायरस ने जीवन की प्रक्रिया पर बहुत मुश्किल हालत खड़े कर दिए हैं! हर व्यक्ति के सबर का इम्तहान ले रहा हैं! पर फिर भी हम सब मिल कर आज नहीं तो कल जरूर सफल होंगे! हमारी सहनशीलता ही हमे सफलता तक पहुंचाएगी! कोरोना हारेगा भारत देश जीतेगा!