‘स्कूल प्रबंधन की मनमानी से त्रस्त होकर छात्रों व अभिभावकों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार,

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स

सेंट जेवियर्स स्कूल खुलेआम दिखा रहा है शासनादेश को ठेंगा

हरदोई : का नामी-गिरामी स्कूल सेंट जेवियर सरकारी आदेश को खुलेआम ठेंगा दिखा रहा है और सब कुछ देखते हुए भी प्रशासन मौन है ।प्रशासन के इस रवैये से आहत छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन से उनके हितों की रक्षा करने की गुहार लगाई है।ज्ञात हो कि करोना महामारी के चलते इस वर्ष अभिभावकों के हिट में स्कूलों के लिए शासन व प्रशासन की तरफ से कई निर्देश जारी हुए थे कि कोई भी स्कूल किसी भी कक्षा की फीस में वृद्धि नहीं करेगा साथ ही किसी भी कक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा तथा अभिभावकों को अप्रैल मई-जून इन तीन महीनों की फीस तुरंत जमा करने के लिए विवश नहीं किया जाएगा अभिभावक अपनी सुविधानुसार इस पीस को जमा कर सकेंगे लेकिन हरदोई का सेंट जेवियर स्कूल लगातार अभिभावकों को फोन करके व मैसेज भेजके तुरंत फीस जमा करने का दबाव बना रहा है इतना ही नहीं इसी स्कूल में लगभग सभी कक्षाओं की फीस में भी वृद्धि कर दी गई है व पाठ्यक्रम भी बदल दिया गया है जोकि सरेआम सरकारी आदेशों का उल्लंघन है!

प्रशासन की तरफ से ये भी निर्देश हुए थे कि कोई भी स्कूल पाठ्यक्रम को किसी एक दुकान से खरीदने के लिए विवश नहीं करेगा परंतु इस स्कूल की किताबें हमेशा की तरह केवल एक ही प्रतिष्ठान यूनिवर्सल बुक सेलर के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है इन सब से आहत होकर आज लगभग एक दर्जन से अधिक छात्रों व अभिभावकों ने सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की की तत्काल फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए तथा पिछले वर्ष वाला पाठ्यक्रम चलाने के निर्देश दिए जाएं एवं अभिभावकों को जबरदस्ती फीस जमा करने पर विवश न किया जाए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कहां गया कि वे इस मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक से बात करेंगे इस मौके पर ध्रुव मिश्रा, गोपेश दीक्षित पुनीत अवस्थी , अजय चौहान, अर्जुन गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, नवल किशोर अभिषेक गुप्ता , गोपाल द्विवेदी समेत अन्य अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे!