‘दौसा जिले के रामगढ पचवारा मे लगाया गया जीरो मोबेलिट कर्फ्यू,

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

बड़ी कोठी वाली ढाणी से एक किलोमीटर के क्षेत्र मे लगाया जीरोमोबेलिट कर्फ्यू

लालसोट :कोरोना जैसी महामारी से आमजन के बचाव के लिए लगाये गए लॉकडाउन के बीच दौसा जिले के रामगढ पचवारा की बड़ी कोठी वाली ढाणी निवासी सावलराम मीणा के बुधवार को कोरोनो संक्रमित पाये जाने के बाद आज गुरुवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने भारतीय दंड प्रकिया सहिंता की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश 5 मई 2020 की निरंतरता में नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशांति बनाए रखने की दृष्टि से भारतीय दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के अनुसार रामगढ पचवारा की बड़ी कोठी वाली ढाणी से एक किलोमीटर की परिधि मे शुक्रवार सुबह 11बजे से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर निषेधाज्ञा जारी की है । जिसके चलते आज गुरुवार को रामगढ पचवारा पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी कोठी वाली ढाणी के एक किलोमीटर के एरिया सहित सम्पूर्ण रामगढ पचवारा क्षेत्र की कड़ी निगरानी कर रहे हैं।वहीं रामगढ थाना प्रभारी अशोक झाझड़िया ने बताया कि रामगढ पचवारा मे आने जाने वाले प्रत्येक वाहन एवं प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच कर पुलिस प्रशासन की पूर्ण संतुष्टि के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है।पुलिस सीओ मनराज मीणा ने कहा कि रामगढ पचवारा के बडी कोठी वाली ढाणी के एक किलोमीटर के एरिया मे धारा 144 लागू है, ऐसे में गैर-जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वालों, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों, भीड़ लगानेवालों पर पुलिस की कड़ी नजर है.

कोरोनो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये 14 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

लालसोट ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.धीरज कुमार शर्मा ने बताया कि सावलराम मीणा बडी कोठी वाली ढाणी निवासी के कोरोनो संक्रमित पाये जाने पर आज गुरुवार को कोरोनो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हुए सभी 14 लोगों की चिकित्सा टीम ने जांच कर क्वारंटाइन किया गया है।