‘जिले में राशन की दुकानों पर चावल और गेहूं के साथ चने का होगा वितरण: जिलाधिकारी,

संवाददाता पंकज यादव

रीडर टाइम्स

जौनपुर :कोरोना संकट के बीच गरीबों में शुक्रवार से मुफ्त चावल के साथ चना का वितरण किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नौ सौ एमटी चना वितरण के लिए पहुंच चुका है, जिसे कार्डधारकों में आज से बांटा जाएगा। यह राशन अंत्योदय के अलावा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी मुफ्त में दिया जाएगा। राशन वितरण में धांधली की शिकायतों को रोकने के लिए वाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा। कार्डधारकों को साक्ष्य के साथ इस नंबर पर 7839564816 वाट्सएप करना होगा। आरोप सही पाए जाने पर कोटेदारों पर एफआइआर दर्ज करने के साथ कोटे की दुकान को भी निरस्त किया जाएगा। ज्ञात हो कि चना के पहले कार्डधारकों में दाल बांटने का विचार था, जिसे किन्हीं कारणों से बदल दिया गया। कोटेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह कार्डधारकों को किसी तरह परेशान न करें। 25 मई तक कार्डधारकों में चावल के साथ चने का वितरण किया जाएगा। परदेश से लौट कर आ रहे श्रमिकों का राशन कार्ड भी प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है। राशन कार्ड के लिए अभी तक 12 हजार गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिसमें सात हजार का राशन कार्ड बना भी दिया गया है।