’21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों पर ग्रामसभा/नगरीय निकाय निगरानी समिति के माध्यम से रखी जाए नजर,

संवाददाता विजय पाल वर्मा

रीडर टाइम्स

बलरामपुर : जिलाधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेश द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में तीनों तहसीलों के एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक/कामगार लौट रहे है। शासन के गाइडलाइन्स के अनुसार अन्य राज्यों से लौटने वाले समस्त प्रवासी व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप/स्क्रीनिंग कराते हुये, 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया है, जिसमें ग्राम प्रधान, आशा, ऐनम, आगनबाड़ी कार्यकत्री, चौकीदार, युवक मण्डल दल के प्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है । जिनके द्वारा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों पर नजर रखी जानी है।

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाकों के एमवाईसी को निर्देश दिया कि समितियों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि 21 दिन के होम क्वारंटाइन का अनुपालन सही ढंग से प्रवासी व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है कि नहीं, इसके साथ ही निगरानी समितियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति के परिवार को समस्त राहत योजनाओं का लाभ मिलता रहे। निगरानी समिति द्वारा चोरी छुपे ग्राम में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की सूचना तुरन्त प्रशासन को दिया जाए। जिलाधिकारी बलरामपुर ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों के मेडिकल जांच/स्क्रीनिंग हेतु प्रत्येक तहसील में पांच-पांच स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाये गये है व प्रत्येक स्क्रीनिंग प्वाइंट पर मेडिकल टीम तैनात की गयी है। जिलाधिकारी ने गठित निगरानी समिति की ट्रेनिंग कराये जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, अपर सीएमओं डा0 एके0 सिंघल, वीपी. सिंह, सीएमएस मेमोरियल अस्पताल, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, पीडी0 अनिल कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ब्लाकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।