‘सड़क मार्ग से जाने वाले राहगीरों की दौसा जिला प्रशासन ने की व्यवस्था,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

रेल मार्ग से उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने की की गई व्यवस्था

दौसा :जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सडक मार्ग से उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाने वाले राहगींरों का बसों,अन्य साघनों एवं ट्रेन के माध्यम से उनके गन्तव्य स्थान तक पहुचानें के लिये जिला प्रशासन द्वारा आगे आकर कार्य किया जा रहा है।जिला कलेक्टर ने बताया कि शनिवार को को आगरा रोड एवं अन्य सडक मार्ग से जाने वाले लगभग 50-60 व्यक्तियों को रोक कर सेल्टर होम देवनारायण छात्रावास भाण्डारेज मोड पर एकत्रित किया गया तथा सांय बसों में बैठा कर जयपुर पहुंचानें की व्यवस्था की गई वहां से यह सभी व्यक्ति कानपुर जाने वाली ट्रेन से अपने अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंच सकेगे। उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल ने बताया कि सभी ब्लरॅक स्तरीय अधिकारियों , कर्मचारियों के माध्यम से सडक मार्ग से जाने वाले लोगों को रोक कर सेल्टर होम में रखा गया तथा इनके खाने, रहने ,आराम करने ,चाय पिलाने, आदि की व्यवस्था की गई तथा नाम पता मोबाईल नम्बर सहित सूची बना कर बसों में बैठा कर जयपुर तक पंहुचाने की व्यवस्था की गई है। जयपुर से यह लोग कानपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ कर अपने अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकेगे। इस दौरान दौसा तहसीलदा सोनल मीना,नायब तहसीलदार, गिरदावर व कई पटवारियों सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।

सड़क  मार्ग से जाने वाले राहगीरों को रेल मार्ग से कानपुर तक पहुचानें की बात कही तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। उनके मन में ट्रेन से जाने,ट्रेन के जाने का समय व तारीख सुनकर वे सेल्टर होम भाण्डारेज में रूके तथा आराम से भोजन ले कर फंखे की हवा में आराम किया तथा जिला प्रशासन व जानकारी देने वाले अधिकारियों को धन्यवाद दिया।