प्रमुख सचिव (कृृषि)ने किसानों की समस्या के निराकरण हेतु कृषि विभाग व मण्डी परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया

रिपोर्ट :-ब्यूरो चीफ(अनिल मिश्रा)
उन्नाव :- कोरोना महामारी के दौरान उन्नाव के किसानों की समस्या के निराकरण हेतु कृषि विभाग व मण्डी परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण श्री देवेश चतुर्वेदी प्रमुख सचिव (कृृषि) उ0प्र शासन द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान चन्दन पटेल सिटी मजिस्ट्रेट, उप कृषि निदेशक, मण्डी सचिव मण्डी अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव को सिटी मजिस्ट्रेट ने मण्डी संचालन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग एवं सेनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखते हुए मण्डी का संचालन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि सरकार की मंशा के अनुसार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के हर स्तर से प्रयास किया जाना चाहिए। प्रमुख सचिव ने उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना की समीक्षा कर शीघ्र आधार कार्ड से नाम एवं संख्या में संशोधन कर पात्र किसानों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। महामारी के दौरान जनपद में संचालित पाॅंच मण्डियों में प्रमुख सचिव ने परियर व मेथीटीकुर मण्डी का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान व किसानों ने प्रशासन व कृृषि विभाग द्वारा शुरू कराई गयी सब्जी मण्डी को अत्यधिक उपयोगी बताया। किसानों ने मण्डी के स्थल पर टीनशेड, मरम्मत कार्य बाउन्ड्रीवाल, शौचालय, पेयजल व्यवस्था कार्य कराये जाने के लिये प्रार्थना-पत्र दिया। प्रमुख सचिव ने शीघ्र कार्यवाही कराने को कहा। प्रमुख सचिव ने राजकीय कृषि बीज भण्डार हसनगंज का निरीक्षण कर बीज भण्डार पर उपस्थित किसान रामनरेश, राजेश, गोविन्द कुमार को ढैंचा, धान व मक्का का बीज वितरण किया। बीज भण्डार पर किसान लाल सिंह, मदनपाल, मुन्नीलाल, सन्तोष कुमार ने प्रमुख सचिव को बताया कि उन्हे पी0एम0 किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है, व उन्हे बीज का अनुदान डी0बी0टी0 के द्वारा प्राप्त हुआ है।