‘जौनपुर जंक्शन पर आ रहे श्रमिकों हो रही है पूरी मदद,

संवाददाता  पंकज यादव

रीडर टाइम्स

जौनपुर :इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर किसी तरह से अपने गांव वापस आ रहे हैं रास्ते में इन मजदूरों को विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है l ऐसे में जहां एक तरफ इन लोगों को अपने घर पहुंचने की जल्दी है, वहीं दूसरी ओर रास्ते में ना तो कुछ खाने को मिलता है और ना ही पीने को पानी लेकिन चंदन जयसवाल की टीम ने यह ठान लिया है कि इन प्रवासी मजदूरों को ना ही पैदल चलने देंगे और ना ही भूखे प्यासे रहने देंगे lजौनपुर जंक्शन पर पहुंच रहे सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाने के लिए बिस्कुट चना मुरमुरा वह पीने के लिए पानी की बोतल की व्यवस्था बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिले के विभिन्न स्थानों से संबंध रखने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में जा रही बसों तक पहुंचाया जा रहा हैlचंदन जयसवाल व इनके पूरे टीम के इस महान कार्य को देखते हुए जिले के डीएम श्री दिनेश कुमार सिंह ने इन्हें कोरोना वारियर की टीम में शामिल किया, तथा इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की l