‘विधायक हुडला की कोरोना की रिपोर्ट आई नेगेटिव,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

बालाहेड़ी कस्बे के रिशपाल बैरवा जो बॉम्बे से आया था उसकी रिर्पोट पोजेटिव आयी थी

दौसा :महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला के द्वारा चलाये जा रहे ऑपेरशन भोजन सेवा अभियान के तहत निःशुल्क भोजन गरीब और जरूरतमंद लोगों को बांटने का काम किया जाता रहा है । इसी आपरेशन भोजन सेवा का लाभ लेने के लिए रिशपाल बैरवा का पुत्र हेमंत बैरवा निवासी बालाहेड़ी रामकुटी उकरून्द आया था। इसी बीच विधायक हुडला का इनसे मिलना हुआ तो प्रशासन ने विधायक हुडला को कोरोना पॉजिटिव परिवार से मिलने के कारण विधायक हुडला सहति ऑपेरशन भोजन सेवा में शामिल 15 सदस्यीय टीम को भी कोरोना संदग्धि माना गया। विधायक हुडला सहित टीम के 15 आदमियों के मेडिकल विभाग के द्वारा लिए गए सैम्पल की रिर्पोट सोमवार को नेगेटिव आयी है साथ ही विधायक हुडला के साथ कोरोना पॉजिटिव रिशपाल बैरवा के बेटे हेमंत बैरवा की रिर्पोट भी नेगेटिव आयी है । विधायक हुडला ने कहा कि क्वांरेंटाईन लोगो को भोजन व्यवस्था के लिए प्रशासन को मेरी तरफ से पत्र लिखा, जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने बालाहेड़ी स्कूल में भोजन व्यवस्था के लिये कहा है । विधायक ने ऑपेरशन भोजन सेवा को चालू रखने की बात कही ,साथ ही बताया कि आज आपरेशन भोजन का सेवा का 58 वा दिन है तथा गरीब ,प्रसूता महिला , क्वारेटाईन लोगो के लिए खाने की व्यवस्था चालू रखी जायेगी ।