Home  जयपुर  ‘धार्मिक आस्था एवं देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर लोगों का फूटा गुस्सा, 
                               ‘धार्मिक आस्था एवं देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर लोगों का फूटा गुस्सा,
                                May 19, 2020
                                                                
                               
                               
                                
वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
जयपुर: सोशल मीडिया पर समाज विशेष के खिलाफ टिप्पणियां करने का दौर नहीं रुक रहा है। ऐसे में एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूट गया है। ऐसा ही एक मामला मुरलीपुरा थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें किसी चौधरी गोगराज के नाम से फेसबुक पेज पर धर्म समाज विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर एडवोकेट प्रकाश शर्मा ने मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।इसमें एक समाज के धर्मगुरु के खिलाफ व हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की गई है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के लोगों के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी चौधरी गोगराज नामक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट की है। जिसके बाद मुरलीपुरा थाने में एडवोकेट प्रकाश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मुरलीपुरा थाने कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करेगी और शीघ्र ही न्याय दिलाया जाएगा ।