‘मादक पदार्था के अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्व पुलिस ने महवा में की कार्यवाही,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

जिला स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना महवा की संयुक्त कार्यवाही

डीएसटी टीम की सूचना पर महवा कस्बें में दो अभियुक्तों को 16 किलो 300 ग्राम अवैध भांग व बिक्री राशि 13,800 रूपये सहित किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संक्रमण रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन व धारा 144 जाफौ लागू होने के बावजूद मानव जीवन स्वास्थ्य संकट में डालते हुए की जा रही थी अवैध मादक पदार्थ की बिक्री

दौसा, 18 मई। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संक्रमण रोकथाम हेतु प्रहलाद सिंह कृष्णिया जिला पुलिस अधीक्षक दौसा व अनिल सिंह चौहान अति0 पुलिस अधीक्षक दौसा के निकटतम सुपरविजन में लॉकडाउन व धारा 144 जाफौ की सख्ती से पालना करवाने हेतु एवं इस दौरान अवैध गतिविधियॉ संचालित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध पुलिस की डीएसटी टीम व समस्त थानों को निर्देशित कर एक विशेष धरपकड अभियान जारी है।उक्त अभियान के दौरान जिला स्पेशल टीम के द्वारा लगातार दौसा जिला सीमा में स्थित समस्त थानों में भ्रमण कर व मुखबीर मामूर कर लगातार निगरानी रखी जा रही थी कि इस दौरान सोमवार को डीएसटी टीम कों मिली सूचना के आधार पर डीएसटी टीम व पुलिस थाना महवा की टीम द्वारा महवा कस्बें मे की गई अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही की गई ।

टीम में ये रहे शामिल

इसदौरान गठित टीम में करण सिंह पु.नि थानाधिकारी थाना महवा मय टीम राजेश कुमार मीणा उपनिरीक्षक डीएसटी टीम प्रभारी , छुट्टनलाल स.उ.नि. डीएसटी टीम दौसा , सियाराम स. उप.नि. थाना महवा, छुट्टनलाल हैड कॉन्स्टेबल डीएसटी टीम दौसा, प्रदीप कुमार हैड कॉन्स्टेबल डीएसटी टीम दौसा, राजूलाल कॉन्स्टेबल डीएसटी टीम दौसा , धर्मराज कॉन्स्टेबल थाना महवा, बनेसिंह कॉन्स्टेबल थाना महवा टीम में गठित थे।

दस्तयाब किये गये अभियुक्तों का विवरण

इस दौरान पुलिस ने कार्यवाही मे नेमीचन्द पुत्र विजेन्द्र सैनी जाति सैनी उम्र 28 साल निवासी नामदपुर थाना हलैना भरतपुर एवं. खुशीराम पुत्र रामलाल जाति मीना उम्र 31 साल निवासी पाडली थाना मेहन्दीपुर बालाजी दौसा के दस्तयाब किया। इस पर पुलिस अधीक्षक जिला दौसा द्वारा भी टीम के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु हौसला हफजाई हेतु रिवॉर्ड रॉल मय प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई है।