एनसीसी कैडेटों ने कोरोना बीमारी से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक और बांटे मास्क

रिपोर्ट :- वरिष्ठ संवाददाता(विशाल मिश्रा)
उन्नाव :- शुक्लागंज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर पूर्व एनसीसी कैडेट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना जैसी महामारी से लोगों के बचाव के लिए जागरूक किया व लोगों से सामाजिक दूरी और मास्क लगाकर निकलने का अनुरोध किया । सीनियर अंडर अफसर अलौकिक शुक्ला की अगुवाई में कार्यक्रम की शुरुआत कंचन नगर मोड़ से हुई पूर्व एनसीसी कैडेट ने मीडिया कर्मी व पुलिसकर्मियों को मास्क देकर उनका हौसला अफजाई किया और आम जनमानस को भी मास्क देकर कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों से अनुरोध किया ” घर पर रहें सुरक्षित रहें “और लॉक डाउन का पालन करें सीनियर अंडर अफसर शिवम रावत ने बताया कि इस कोरोना जैसी महामारी के समय में हम सभी को एक दूसरे की मदद करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और सभी लोग घरों से बाहर न निकले यदि किसी जरूरी कार्य से निकलते हैं तो मास्क अवश्य पहनकर निकले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशों का पालन करें इस मौके पर सपना सिंह ,कोमल वर्मा, प्रिया तिवारी, साधना ,तान्या साहू, स्वेता ,विकास रावत, पवन कुमार, मयंक सिंह ,अरविंद गुप्ता, गौरव तिवारी, विशाल गुप्ता, दीपक मौजूद रहे।