Home dausa ‘ रीडर टाइम्स खबर का असर,पीडब्ल्यूडी ने स्टेशन रोड़ पर निकले सरिए हटाए ,
‘ रीडर टाइम्स खबर का असर,पीडब्ल्यूडी ने स्टेशन रोड़ पर निकले सरिए हटाए ,
May 21, 2020

संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : दौसा जिले के बांदीकुई उपखण्ड मुख्यालय के स्टेशन रोड पर महेश टेलर्स की दुकान के सामने स्थित डिवाइडर पर से दो सरिए जो कि बाहर निकले पड़े थे जिनसे हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था उन्हें बांदीकुई के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने रीडर टाइम्स में समाचार प्रकाशित होने के बाद हटा दिया है ।रीडर टाइम्स की खबर में प्रकाशित होने के बाद आमजन की इस समस्या की निदान किया जा सका है।

गौरतलब है कि स्टेशन रोड पर निकले पड़े इन सरियों की वजह से आमजन को सड़क पर आवागमन में परेशानी हो रही थी । शहर का व्यस्ततम मार्ग होने व सड़क पर डामरीकरण कार्य पुराना हो जाने से ये सरिए जमीन तल से काफी ऊंचे हो चुके है जिसके चलते हर वक्त वाहन चालकों व राहगीरों को बड़ी दुर्घटना घटित होने का अन्देशा बना रह्ता था ।विभाग के अभियंताओं को कई बार अवगत कराने के बाद भी उक्त समस्या पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा था जिसके बाद रीडर टाइम्स ने आमजन के हितो का ध्यान रखते हुए व किसी भी सम्भावित दुर्घटना से बचाव के लिए सोमवार दिनांक 18 मई को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद सम्बंधित विभाग हरकत में आया और उन्होंने इसकी सुध लेते हुए मंगलवार 19 मई को सुबह स्टेशन रोड पर निकले पड़े सरिओ को हटाया ।यह कार्यवाही रीडर टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के मात्र 12 घण्टे में हुई ।आमजन की इस समस्या का निदान होने से लोगों ने रीडर टाइम्स को इसके लिए आभार व्यक्त किया है ।