Home dausa मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेंसिग की पालना नही करने पर पांच दुकानदारो का किया चालान
मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेंसिग की पालना नही करने पर पांच दुकानदारो का किया चालान
May 23, 2020

संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई: राज्य व केंद्र सरकार की एडवाइजरी की पालना में शनिवार दिनांक 23 मई को एसडीएम पिंकी मीना ने तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर,थाना प्रभारी राजेन्द्र मीना व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा के साथ बांदीकुई शहर के बाज़ार का निरीक्षण किया। इस दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिग की पालना नही करने पर 5 दुकानदारो का चालान किया गया। उपखण्ड अधिकारी ने व्यापारियों व ग्राहकों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए कहा।साथ ही उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीना ने व्यापारियों व दुकानदारों को समझाया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है यदि इसके बावजूद आप लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तो इससे मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है तथा कोरोना संक्रमण फैल सकता है । एसडीएम ने पुलिस एवं पालिका प्रशासन को भी निर्देश दिए कि मास्क नहीं लगाने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले व सरकारी एडवाइजरी के अनुरूप लॉकडाउन की पालना नही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।इस दौरान बांदीकुई उप तहसीलदार धर्मेंद्र मीना , नगर पालिका जेईएन लाखन सिंह, नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक धवन मौजूद थे।