Home dausa जन्मदिन के अवसर पर केक काटने की बजाए लगाए पक्षियों को परिंडे
जन्मदिन के अवसर पर केक काटने की बजाए लगाए पक्षियों को परिंडे
May 23, 2020

संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स
महवा : दौसा जिले के महवा उपखंड क्षेत्र के सायपुर पाखर पंचायत के सायपुर निवासी राकेश का जन्मदिन पक्षियों को परिंडे लगाकर मनाया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार पाखर निवासी समाज सेवी बलराम पाखर ने राकेश सायपुर का जन्मदिन परिंडे लगा कर मनाया और कहा कि युवा पीढ़ी को इससे नई प्रेरणा मिलेगी।इस दौरान नीरज उकरूँद ने कहा कि बर्थडे पार्टियों में केक व अन्य खर्चे की जगह पक्षियों को दाना पानी में खर्च करना चाहिए।इस अवसर पर योगेश नारेड़ा महेश सैनी ,आलूडिया मण्डावर , रवि वीरगाव,भजन मण्डावर, हीरालाल मीना सहित अनेक युवा मौजूद रहे ।