संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट : दौसा जिले के लालसोट के श्यामपुरा कलां मे एक ओर कोरोनो पॉजेटिव व्यक्ति मिला है ।सीएमचओ पुरणमल बैरवा ने जानकारी देते हुए कहा कि लल्लूराम शर्मा पुत्र भौरीलाल शर्मा के रुप मे आया एक ओर कोरोनो पॉजटिव आया है ।
• तीन दिन में मिले तीन कोरोनो पॉजटिव
कोरोनो ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार को श्यामपुरा कलां मे एक और कोरोना संक्रमित मिला एक ओर कोरोनो संक्रमित है। गौरतलब है कि लाखनपुर, निर्झरणा ओर अब लालसोट के श्यामपुरा कलां मे कोरोना पॉजिटिव पाया गया
उक्त पॉजिटिव रोगी गत 20 मई को मुंबई से चार जनों के साथ लौटा था यह प्रवासी फिलहाल बगड़ी क्वारंटीन सेंटर से चिकित्सा टीम ने लल्लूलाल पुत्र भौरीलाल शर्मा को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पीएचसी बगडी डॉ.महेश कुमार शर्मा, डॉ.रमेश चंद्र शर्मा आयुष चिकित्सक एवं छात्रावास अधीक्षक केदार मल मीणा सहित अन्य स्टाफ की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय दौसा में इलाज के लिए भेजा है ।