Home dausa सेवा भारती द्वारा रोग प्रतिरक्षण चूर्णका वितरण
सेवा भारती द्वारा रोग प्रतिरक्षण चूर्णका वितरण
May 25, 2020

संवाददाता विशाल शर्मा
रीडर टाइम्स
भीलवाड़ा : महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर कोविड-19 नामक वायरस से जनित महामारी से बचने के लिए व मानव जीवन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आरोग्य भारती एवं मानव सेवा संस्थान भीलवाडा द्वारा प्राप्त रोग प्रतिरक्षण चूर्ण के पैकेट का वितरण विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गाडोलिया लोहार बस्ती में किया गया । इस अवसर पर सेवा भारती के सह जिला मंत्री बसंती लाल पोरवाल ने बताया कि इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है हमें सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए रोग प्रतिरक्षण चूर्ण का सपरिवार सेवन करना चाहिए ताकि किसी प्रकार का वायरस मानव जीवन को क्षति नहीं पहुंचा सके।इस मानवीय कार्य के लिए गाडोलिया लोहार समाज के जिला अध्यक्ष महेंद्र गाडोलिया ने सेवा भारती की प्रशंसा की ।प्रतिरोधक चूर्ण सेवन करने की विधि सेवा भारती के पथिक नगर अध्यक्ष भेरू प्रसाद जी पारीक ने बताई।
इस दौरान जिला मंत्री ललित कुमार जैन ने बताया कि चूर्ण वितरण के समय विभाग मंत्री अशोक कुमार सेन, नगर प्रचार प्रमुख दीपक टेलर, पवन बावरी, विनोद बेरवा उपस्थित रहे। गाडोलिया लोहार बस्ती के 50 परिवार में यह किट वितरण किया गया तथा आगामी दिनों में शहर की विभिन्न सेवा बस्तियों में लगभग 1500किट वितरण किये जायेंगे!