Home जयपुर सामाजिक संस्थाओं के फंड को समाज के गरीब , जरूरतमन्दों के लिए समर्पित करने की उठाई गई मांग
सामाजिक संस्थाओं के फंड को समाज के गरीब , जरूरतमन्दों के लिए समर्पित करने की उठाई गई मांग
May 25, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : विप्र फाउंडेशन जॉन -1 के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेईया ने बड़ी मांग उठाई है कि वैश्विक माहमारी कोरोना में सभी सामाजिक संस्थाओं के फण्ड को समाज के गरीब और जरूरतमन्दों लोगो को समर्पित किये जायें।उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें ,केंद्र सरकारें अपना संपूर्ण बजट आज देश की जनता के हित में लगा हर सम्भव मदद कर रही है वहीं सामाजिक संस्थाओं का भी दायित्व बनता है कि वे जो भी उनके पास करोड़ों रु का फंड है उसको समाज के गरीब,पंडित पुजारी व जरूरतमन्दों को सहायता में लगाकर व उन्हें बांटकर इस महामारी में उनकी मदद की करे ताकि उन गरीब जरूरतमन्दों के परिवारों की आजीविका चलती रहे व फंड का सदुपयोग हो सके ।