जनपद में 8 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले कुल संख्या हुई 138

संवाददाता  पंकज यादव

रीडर टाइम

जौनपुर : 25 MAY सोमवार, आज जनपद में 72 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे 8 पाज़िटिव है और 64 नेगेटिव है। इन 8 को मिलाकर अब जनपद में 138 पाज़िटिव केस हो गए है । आज 130 नए लोगों के सैंपल लिये गये। अब तक कुल 2846 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 2488 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आज 7 मरीज और ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिसमे अच्छेलाल पटेल निवासी ग्राम बरसठी, कुलदीप सिंह निवासी ग्राम हथेरा ब्लाक रामपुर, सरोजा निवासी जहांसापुर मछली शहर, सोनू सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर ब्लॉक रामपुर, रामनरेश निवासी ग्राम लोहरा ताला, राजीव कुमार निवासी ग्राम फजायलपुर सिकरारा, उमाकांत बर्री नेवढिया रामनगर , आज ठीक हो गए हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आज की तिथि तक अब तक 84 ट्रेन सीधे जौनपुर आई है। इन ट्रेन के माध्यम से 108693 प्रवासी श्रमिक आए हैं जिसमें जौनपुर जनपद के 43297 श्रमिक हैं। तथा अन्य जनपदों में जो ट्रेन आई है उनके माध्यम से 21656 जौनपुर के प्रवासी श्रमिक आए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर ट्रेनों के माध्यम से 64993 प्रवासी श्रमिक जौनपुर तक आ चुके हैं। बहुत सारे प्रवासी ट्रकों के माध्यम से अन्य वाहनों से व अन्य साधनों से भी आए हैं। अनुमानतन 200000 या उससे अधिक अब तक जनपद में प्रवासी आ चुके हैं। इनके सबके होम कवारनटाइन की निगरानी गांव पंचायत स्तर पर बनी निगरानी समिति द्वारा किया जा रहा है और जनपद के खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी व थानाध्यक्षों द्वारा भी भ्रमण कर सुनिश्चित कराया जा रहा है।