रवाना हुए दौसा से बिहार के 22 श्रमिक यात्री , जिला प्रशासन को दिया साधुवाद

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

दौसा : लॉकडाउन के कारण अपने गृह राज्य बिहार नहीं जा सके 22 श्रमिक प्रवासियों ने बुधवार को दुआएं देते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को साधुवाद दिया और कहा कि भला हो येसी सरकार और जिला प्रशासन का जिन्होंने उनकी घर वापसी करवाई।

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशानुसार बिहार व उत्तर प्रदेश के नोडल अधिकारी युगल किशोर मीना ने दौसा कलेक्ट्रेट परिसर से 22 बिहारी श्रमिकों को बस द्वारा रेलवे स्टेशन जयपुर के लिये पानी, बिस्किट के साथ तालियां बजाकर दौसा से जयपुर के लिये रवाना किया। यह सभी श्रमिक जयपुर रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए अपरान्ह 3 बजे रवाना होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रैन के यात्रियों को विदाई दी।जिला कलेक्टर ने बताया कि इस कार्य के लिए जिले के सभी उपखण्डों से बसों के माध्यम से बिहार के लोगों को दौसा कलेक्ट्रेट तक लाया गया। यहां पर उनकी मेडिकल जांच, पीने के पानी की बोतल, मास्क आदि दिए गये। आज जिला मुख्यालय पर आये 22 श्रमिकों कों श्रमिक स्पेशल ट्रैन तक पहुंचानें के लिये भी बस की व्यवस्था की गई ताकि यह श्रमिक व अन्य यात्री अपने घर के लिए रवाना हो सके। नोडल अधिकारी युगल किशोर मीना ने बताया कि खुशी की बात है कि ये सभी लोग सकुशल अपने गृह राज्य जा रहे है, ईश्वर से यही कामना है कि ये सब स्वस्थ्य रहे और अपने परिवार को भी इस कोरोना के संक्रमण से बचाए। उन्होने बताया कि लगातार सर्वे कर अन्य राज्यों के लोगों को उनके गृह राज्यों में भिजवाया जा रहा है। जो शेष रह चुके है उनका भी पुन सर्वे कर उनके भिजवाने की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के श्रमिक जिले में बचे हुये है जिन्हे स्पेशल बस द्वारा भिजवाने के लिए जिला प्रशासन रोडवेज की बसों की मदद लेगा और इन्हें दौसा से पूरे सम्मान के साथ विदाई देगा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद थे।